महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल को सह्याद्री के पहाडी क्षेत्र में नागपुर – मुंबई समृद्धि महामार्ग के निर्माण में समस्याओ का सामना करना पड रहा है. यह मार्ग महाराष्ट्र के सबसे ऊंचे पहाड़ी कलसुबाई शिखर के उत्तर स्थित पहाड़ से होकर गुजरता है.
एमएसआरडीसी ने महामार्ग का निर्माण इगतपूरी के पिंपरी सदरुद्दीन तक मई के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष तय किया था. लेकिन अब इस समयसीमा को अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है.