डिएमके नेता ए राजा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फिर एक बार रैली को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा , ” हम सब राम के शत्रु हैं. उन्होंने कहा कि मुझे रामायण और भगवान राम पर विश्वास नहीं है.
ए राजा ने भगवान हनुमान की तुलना बंदर से करते हुए ‘ जय श्री राम के नारे को घृनास्पद बताया. ” पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने कहा कि मामला उनके भारत और सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान का हैं.