भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके – 1 ए को भारतीय रडार और इलेक्ट्रॉनिक वार फेयर सूट से लैस किया जाएगा. एलसिए मे इजराइली रडार का इस्तेमाल हो रहा है जिसे भारतीय रडार ‘ उत्तम ‘ से बदलने की योजना है.
स्वदेशी उत्तम रडार 100 किमी दूर से ही दुश्मन के विमान को पहचान पाने में सक्षम है. ये एक साथ 50 टारगेट को ट्रैक कर सकता हैं.