ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपडा ने आखिरकार अपनी बेटी मालती मैरी चोपडा जोनस का चेहरा दिखा ही दिया. तस्वीरे सामने आते ही फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
सोमवार को प्रियंका अपने पति निक और उनके भाइयो के ‘ हॉली वुड ‘ वॉक ऑफ फेम सेरेमनी’ मे बेटी को लेकर पहुंची थी. मालती की पहली पब्लिक एपीयरेंस थी. इस दौरान नन्ही मालती का चेहरा सबके सामने आ गया.