पुरानी रंजिश के चलते 2 युवको को मौत के घाट उतार दिया गया. मंगलवार की रात हुई इस वारादत से शहर पुलिस मे हडकंप मचा हुआ है. यह वारदात पांचपावली थाने के तहत हुई हैं.
मृतक उमेश नंदेश्वर (24) कांजी हाउस चौक हैं जबकि आरोपी अंशुल पांडे (22), शुभम गजभिये (26), अक्षय वासनिक (22), सम्यक वासनिक (25). परिसर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.