ब्रिटेन विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने संयुक्ोर राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार में भारत की स्थायी समस्या का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ ब्राजील, जर्मनी और जापान भारत को स्थायी सदस्यता देने के लिए अपनी आवाज उठाई.
अभी अमेरिका में सुरक्षा परिषद में विदेश संबंधो की परिषद की बैठक चल रही हैं, जिसमे जेम्स ने अपनी बात रखी