केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वैश्विक समुदाय को डायनामाईट से मेटावर्स से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक सुरक्षा चुनौतिया बढ़ने के प्रति आगाह किया. जी -20 देशों से पारंपारिक सीमाओ से परे जा कर इन अपराधो के खिलाफ कारवाई करने की अपील की.
जी – 20 ने अब तक आर्थिक दृष्टिकोन के लिए डिजिटल बदलाव, डाटा प्रवाह पर ध्यान केंद्रित किया लेकिन अब अप राध तथा सुरक्षा पहलुओ को समझना तथा समाधान तलाशना अधिक महत्वपूर्ण हो गया है.