एक पाकिस्तानी पूर्व मंत्री ने इसे भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के लिए एक ‘ महान क्षण ‘ कहा. अधिकांश पाकिस्तानी अखबरों और वेबसाइटो की मुख्य खबर थी, ‘ भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना. ‘
‘जियो न्यूज़ ‘ ने अपने वेब डेस्क पर लैंडिंग के बारे मे एक खबर प्रकाशित की जिसमे कहा गया कि शुरू होने वाली 40 दिनों की यात्रा और अंतरिक्ष दुर्घटना के इतिहास के बाद आखिरकार चंद्रमा पर उतर गया है.