ठाने शहर के कलवा मे नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल मे पिछले 24 घंटो में 18 मरीजों की मौत हो गई. निगमायुक्त अभिजीत बागर ने यह जानकारी दी.
बांगर ने कहा की मृतको मे 10 महिलाए और 8 पुरुष शामिल हैं , जिनमे से 6 ठाने शहर से, 4 कल्यान से, 3 शाह पुर से , 1 भीवंडी से, 1 उल्हास नगर और गोवंडी से हैं, एक किसी अन्य जगह से हैं और एक किसी अन्य जगह से हैं.