सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘ पठान ‘ की बंपर सफलता से खुश फिल्मकार आदित्य चोपडा अब अपने यशराज फिल्म्स पर ध्यान दें रहे हैं. इन दिनों उनके स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘ टाईगर 3 ‘ चर्चा मे हैं.इस फिल्म की शूटिंग शुरू हैं.
मनीष शर्मा के निर्देशन में 8 मई से इस फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग मुंबई में होने वाली है, जो करीब 10 से 12 दिन तक चलेगी. इस फिल्म में शाहरुख भी अपने ‘ पठान ‘ वाले किरदार मे कैमियो करने वाले हैं.