इंसान को इंसान की तरह जीने को मिले, इसके लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर गुरूवार को इंदौरा बुद्धविहार से धम्मज्योती रैली प्रारंभ हुई.
बुद्धवंदना के बाद दीक्षाभूमि स्मार क समिति के अध्यक्ष व धम्मसेना नायक भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई के हाथो बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की गई.