सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र से नफरत भरे भाषण के मामलों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने को कहा. शीर्ष न्यायालय आर्थिक बहिष्कार के आव्हान संबंधी कथित ‘ घोर नफरत भरे भाषणों ‘ को लेकर दाखिल एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था.
न्यायालय ने कहा था कि नफरत भरे भाषणों से माहौल खराब होता है और जहा भी अवश्यक हो, पर्याप्त पुलिस बल या अर्धसैनिक बल को तैनात किया जाना चाहिए.