जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियो ने रविवार को एक काश्मीरी पंडित को उस वक्त गोली मारी जब वह बाजार जा रहे थे. उस व्यक्ति का नाम संजय शर्मा (वय 40 ) है और एटीएम के सुरक्षा गार्ड के रूप मे कार्यरत थे.
पुलिस ने बताया , ” मृतक के गांव में सशत्र बल की तैनाती की गई है. शर्मा के सहकारियो ने बताया कि अपने समुदाय के सदस्यो पर पूर्व मे हुए आतंकी हमलो के बाद वे रात की ड्यूटी पर नही जा रहे थे. “