ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिश्ते के बारें में सब जानते हैं. जब एक बार हाथों में हाथ डाले कैमेरे मे कैद हो गए तब से उन्होंने खुल्लम – खुल्ला अपने इश्क का इजहार करना शुरू कर दिया.
दोनों इसी नवंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन से भी सबा की अच्छी दोस्ती है. कई मौकों पर उनकी बॉनडींग देखने को मिली है.