शहर में गलत दोस्तो की संगत में अनेक युवा नशाखोरी का शिकार बनने लगे हैं. नागपुर के कुछ धार्मिक स्थलों के आसपास आसानी से मिलने वाले गांजे से शुरूआत करने वाले युवा अफ़ीम और चरस के भी शौकिन होने लगे हैं.
पिछले 5 साल में नशे का सौदागरो के खिलाफ मामले दर्ज करने के साथ ही आरोपीयो की गिरफ़्तारीया भी बढी हैं.