साउथ के सुपर स्टार प्रभास चर्चित फिल्म ‘ आदिपुरूष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर जारी होने के बाद इसके हाई वीएफएक्स को लेकर काफि चर्चा है. इस पर यूजर्स तरह – तरह की प्रतिक्रियाए दे रहे हैं.
आदिपुरुष के वीएफएक्स की जिम्मेदारी प्रसाद सुथार संभाल ने एक इंटरव्यूव मे कहा, ‘ आम तौर पर ये होता है कि वीएफएक्स टेबल पर फिल्म आती हैं, इसके बाद हम अपनी प्लानिंग, प्रोडक्शन के आधार पर शुरू कर देते हैं.